Dharmik Status in Hindi
शायद मेरे पास सब कुछ नहीं पर ईश्वर ने मुझे वो सब दिया है,
जिसकी मुझे जरुरत है। मैं इसके लिए ईश्वर का आभारी हूँ।
Dharmik status in Hindi, Dharmik status Hindi download
ॐ नमः शिवायः
शिव चरणन पे #मस्तक धरिये..!
श्र्द्धा #भाव से आरचन् करिये..!
#मन को शिवाला रूप बना लो..!
रोम रोम में #शिव को बसा लो..!!
श्री राम जय राम जय जय राम,
हरे राम हरे राम हरे राम,
हनुमान जी की तरह जपते जाओ,
अपनी सारी बाधाए दूर करते जाओ.
जय वीर बजरंग बलि हनुमान की जय
Dharmik status in Hindi
हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती,
हम कहते है की सर पर हाथ #महादेव का हो,
तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती..!
हाथ जोड़ कर करूँ विनीति,
प्रभु राखियो मेरी लाज,
इस डोर को बांधे रखो,
मेरे पालनहार...
जय माता दी , जय माता दी,
करता जाऊं शाम हो या सवे,रे
माता तुमने मिटा दिए
सब जीवन के अंधेरे..
Best Dharmik status in Hindi
किसी की सूरत बदल गई,किसी की नियत बदल गई…..!!जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ ,“राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई …..!!
इतनी मेहरबानी मेरे ईशवर बनाए रखना,
जो रास्ता सही हो उसी पर चलाए रखना,
न दिल दुखे किसी का मेरे शब्दों से
इतनी रहमत तू मुझ पे बनाए रखना !
Dharmik Shayari in Hindi
हे प्रभु..! मेरी प्रार्थना को ऐसे स्वीकार करो की,
जब-जब मेरा शिर झुके,
मुझसे जुड़े हर इंसान की जिंदगी सँवर जाए..
मुझे कौन याद करेगा इस भरी दुनिया में, हे ईश्वर,
यहाँ तो बिना मतलब के तो लोग तुझे भी याद नहीं करते…!
धार्मिक स्टेटस इन हिंदी - Dharmik Status in Hindi
जब ऊपर ☝️ वाला आपसे कुछ वापिस लेता है,
तो यह मत सोचो कि उसने आपको कोई दंड दिया है।
हो सकता है उसने आपका हाथ खाली किया हो,
पहले से बेहतर कुछ देने के लिए..🙏
चाँद की चांदनी बसंत की बहार,
फूलो की खुशबु अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार !
मन को अपना नेत्र बानवे उसके,
सब संकट कट जावे जहा न मित्र न,
और सहाये वह धैर्य बस महा उपाय ।
0 Comments