Happy Birthday Shayari: Fantastic Collection of Birthday Shayari in Hindi, Happy Birthday Shayari, Happy Birthday Shayari in Hindi for your lover, friend, brother, relatives, sister, and yourself birthday status. Birthday comes a year later, and this is the moment when you can strengthen your relationship. By remembering the birthday, you make a wonderful place in their hearts. How much value, love, and respect you have for them in your heart can tell the story of these poems.
Happy Birthday Shayari in Hindi With Images
![]() |
Happy Birthday Shayari |
तमन्नाओ से भरी हो ज़िन्दगी,ख्वाहिसों से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल।
Tamannao se bharee ho zindagee,
Khvaahison se bhara ho har pal,
Daaman bhee chhota lagane lage,
Itanee khushiyaan de aapako aane vaala kal.
Happy Birthday Shayari in Hindi With Images
![]() |
Happy Birthday Shayari |
तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की,
वो खुशियाँ आपके कदमो में हों,
ईश्वर आपको वो सब हकीकत में दे,
जो सोचा आपने सपनो में हो।
दीपक में अगर नूर न होता,
तनहा दिल इतना मजबूर न होता,
हम आपको खुद बर्थडे विश करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता।
हैप्पी बर्थडे हिंदी शायरी
![]() |
Happy Birthday Shayari |
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।
जन्मदिन मुबारक हो।
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका।
Happy Birthday Wishes In Hindi
![]() |
Happy Birthday Shayari |
हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये खास दिन,
जिसे बिताना नहीं चाहते हम आप बिन,
बैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते हैं मुबारक हो आपको जन्मदिन।
हमारी तो दुआ है कोई गिला नहीं,
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं,
आज के दिन आपको वो सब मिले,
जो आज तक किसी को मिला नहीं।
Happy Birthday Shayari In Hindi Photo Download
![]() |
Happy Birthday Shayari |
जन्म दिन है आपका, देते हैं हम यह दुआ,
एक बार जो मिल जायें हम होंगे न कभी जुदा,
साथ देंगे जीवन भर का यह है हमारा बादा,
जान लुटा देंगे तुझ पर, है ये अपना इरादा।
हम आपके जन्मदिन पर देते हैं यह दुआ,
हम और तुम मिलकर, होंगे कभी ना जुदा,
जीवन भर साथ देंगे अपना है ये वादा,
तुझ पर अपनी जान भी देंगे, अपना है ये इरादा।
हैप्पी बर्थडे हिंदी शायरी भाई के लिए
![]() |
Happy Birthday Shayari |
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में,
आज वो हसी मुबारकबाद ले लो हमसे।
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें आपको मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब आपको मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।
Happy Birthday Images For Love In Hindi
![]() |
Happy Birthday Shayari |
दीपक में अगर नूर न होता,
तनहा दिल इतना मजबूर न होता,
हम आपको खुद बर्थडे विश करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता।
यही दुआ करता हूँ खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ,
चाहे उनमें शामिल हम न हों।
हैप्पी बर्थडे मेसेज हिन्दी
![]() |
Happy Birthday Shayari |
आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश करदे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये।
हैप्पी बर्थडे..!!
ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आई,
हमने प्यार से जन्म-दिन की महफ़िल सजाई,
हर शम्मा पर नाम लिख दिया दोस्ती का,
इसकी रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत समाई।
हैप्पी बर्थडे रोमांटिक शायरी इन हिंदी
![]() |
Happy Birthday Shayari |
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
जन्मदिन मुबारक हो।
लिख दूँ तुम्हारी उम्र मैं चाँद सितारों से,
जन्मदिन मनाऊं तुम्हारा फूलों से बहारों से,
हर एक खूबसूरती दुनिया की लाकर दे दूं,
महफिलें सजा दूँ हसीं-हसीं नजारों की।
हैप्पी बर्थडे हिंदी शायरी 4 लाइन
![]() |
Happy Birthday Shayari |
आज उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ गुलाब खुशबू दे आपको,
मैं तो कुछ देने के काबिल नहीं हूँ,
देने वाला एक लम्बी उमर दे आपको।
तोहफा-ए-दिल दे दूँ या दे दूँ चाँद तारे,
जन्मदिन पे तुझे क्या दूँ पूछे मुझसे सारे,
ये ज़िंदगी तेरे नाम कर दूँ तो भी कम है,
दामन में भर दूँ मैं हर ख़ुशी तुम्हारे।
Happy birthday shayari wishes in hindi
![]() |
Happy Birthday Shayari |
कैसे करूँ शुक्रिया उसका इस दिन के लिए,
जिसने तुम्हें धरती पर भेजा हमारे लिए,
इस जन्मदिन पर कुछ और तो नहीं दे सकते,
बस मेरी हर दुआ है तेरी लम्बी उम्र के लिए।
हर दिन से प्यारा लगता है ये खास दिन,
जिसे हम बिताना नहीं चाहते आप बिन,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते हैं मुबारक हो जन्मदिन..!!
whishing birthday shayari in hindi
![]() |
Happy Birthday Shayari |
आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।
जन्मदिन मुबारक हो।
Happy Birthday Shayari 2024 in Hindi
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह,
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह।
If you liked this Happy Birthday Shayari in Hindi, then you must share it with your friends on social media like WhatsApp Facebook Instagram etc. Thanks
0 Comments