Friendship Shayari in Hindi: Friends, in today's Friendship Shayari in Hindi, we are going to share Friendship Shayari among you, which you will like very much. Through friendship, we share our feelings with our friends, we have written many friendship Shayari in this Friendship Shayari in Hindi article which are with images, you can send Shayari with images to your friends, if you like this article of ours, then our Do share this article with your friend. Read The Latest Best Friendship Shayari in Hindi, Hindi Friendship SMS, Dosti Shayari 2023, Dosti Shayari in Hindi 2023, Love Dosti Shayari 2023
Best Friendship Shayari in Hindi, Hindi Friendship SMS
तुमहे चाहा तो बस चाहा इतना की
किसी ओर को चाहने की चाहत ना रही...
Tumahe chaaha to bas chaaha itana kee
Kisee or ko chaahane kee chaahat na rahee...
Best dosti shayari in hindi
लोग रूप देखते है, हम दिल देखते है,
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है, हम दोस्तो मे दुनिया देखते है।
2 Line dosti shayari
दोस्त को दौलत की निगाहों से मत देखो
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं।
Love Dosti shayari in hindi
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सीखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया,
कर्ज़दार हूँ मैं खुदा का,
जिस ने मुझे आप जैसे दोस्त से मिला दिया..!
Friendship Shayari images in Hindi
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है
Shayari for dost in Hindi
प्यार और दोस्ती में इतना अंतर पाया है,
प्यार ने सहारा दिया और दोस्त ने निभाया है,
किस एक रिश्ते को गहरा कहूं एक ने जिंदगी दी और दूसरे ने जीना सिखाया है
Friendship Shayari in Hindi
आसमान से उतारी हैं ,
तारों से सजाई है ,
चाँद की चांदनी से नहलायी हैं ,
ऐ दोस्त ! संभल के रखना ये दोस्ती ,
यही तो हमारी ज़िन्दगी भर की कमाई है।
Best friend shayari in hindi
कोई खुशियों की चाह में रोया
कोई दुखों की पनाह में रोया..
अजीब सिलसिला हैं ये ज़िंदगी का..
कोई भरोसे के लिए रोया..
कोई भरोसा कर के रोया..
Heart touching lines for best friend in Hindi
कहीं अँधेरा तो कहीं शाम होगी ,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी ,
कुछ मांग कर तो देख मेरे दोस्त ,
होंठों पर हंसी हथेली पर जान होगी।
Hindi shayari dosti love
जिगरी दोस्ती वो थी…
जब मेरे दोस्त ने मुझे गले लगा कर कहा था कि दौलत भी है ,
शौहरत भी है और इज़्ज़त भी है पर तेरे बिना ये सब बेकार है
Friendship Quotes in Hindi
तूफ़ान है ज़िन्दगी तो साहिल है तेरी दोस्ती,
सफर है मेरी ज़िन्दगी तो मंज़िल है तेरी दोस्ती ,
मौत के बाद मिल जाएगी मुझे जन्नत ,
ज़िन्दगी भर रहे अगर सलामत तेरी दोस्ती।
If you have liked all the above Friendship Shayari and Images, then you must share this Friendship Shayari in Hindi article with your friends, so that I will be able to write more Friendship Shayari articles. Thank you.
0 Comments