Best शुभकामनाएं Quotes In Hindi
ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आये,
ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाएं,
आयें आपको इतने प्यारे सपने यार...
कि नींद में भी आप हलके से मुस्कुराएं।
ईश्वर न करे आपको कोई ग़म हो,
और सिर्फ खुशियाँ और हँसी मिले,
ग़म जब भी बढ़ चले आपकी ओर,
ईश्वर करे रास्ते में उसे पहले हम मिले।
![]() |
| wishes shayari in hindi |
जन्मदिन के ये बहुत ख़ास लम्हे मुबारक,
आँखों में बसे नए नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आयी है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हसी सौगात मुबारक।
ज़िन्दगी की कुछ खास दुआएं लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने लेलो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में,
आज वो हँसी मुबारक-बाद लेलो हमसे।
खुशी से बीते हर दिन
हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ आपके कदम पड़े
फूलों की बरसात हो।
जन्मदिवस की शुभकामनाये...!
दिल से मेरी दुआ है के खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशी से भरा रहे दामन तुम्हारा।
ये दिन ये महिना ये तारीख जब जब आयी,
हमने प्यार से जन्मदिन की महफ़िल सजाई,
हर शमा पर नाम लिख दिया दोस्ती का,
इसकी रौशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत समाई।
सुबह का मौसम और आपकी याद;
हलकी सी ठंडक और चाय की प्यास;
यारों की यारी और यारी की मिठास;
शुरू कीजिए अपना दिन मेरी सुप्रभात के साथ।
सुप्रभात!
एक और प्यारी सी सुबह हो गई;
ज़िंदगी की खुशनुमा फ़िज़ा हो गई;
मुबारक हो आपको आज का दिन;
जिसमें शामिल आपकी दुआ हो गई।
सुप्रभात!
ये भी एक दुआ है खुदा से;
किसी का दिल ना दुखे मेरी वजह से;
ऐ खुदा कर दे कुछ ऐसी इनायत मुझ पर,
कि खुशियाँ ही खुशियाँ मिलें सबको मेरी वजह से।
सुप्रभात!
आँखें खोलो भगवान का नाम लो,
सांस लो ठंडी हवा का जाम लो,
फिर ज़रा मोबाइल हाथ में थाम लो,
और हमसे दिलकश सुबह का पैगाम लो.
सुप्रभात
सूरज निकल रहा है पूरब से;
दिन शुरू हुआ आपकी याद से;
कहना चाहते हैं हम आपको दिल से;
हर दिन हो जाये अच्छा आपकी प्यारी सी मुस्कान से।
सुप्रभात!
आसमान का चाँद तेरी बाहों में हो;
तू जो चाहे तेरी राहों में हो;
हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में हो;
खुश किस्मती की हर लकीर तेरे हाथो में हो।
तह दिल से बहुत सारी शुभकामनाएं।
तमन्नाओ से भरी हो ज़िन्दगी;
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल;
दामन भी छोटा लगने लगे;
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला पल।
जीवन के हर कार्य को शिकस्त करने की शुभकामनाएं।
भीगे मौसम की खुशबु हवाओं में हो;
आपके साथ का एहसास इन फिजाओं में हो;
यूहीं सदा रहे आपके होंठो पर मुस्कुराहट;
इतना असर मेरी दुआओं में हो!
शुभकामनाएं!
भीगे मौसम की खुशबु हवाओं में है;
आपके साथ का एहसास इन फिजाओं में है;
यूहीं सदा रहे आपके होंठो पर मुस्कुराहट;
इतना असर तो मेरी दुआओं में है।
ये दुनिया एक छोटा सा ख्वाब है;
जियो अपनी जिंदगी ऐसे;
जैसे जी रहा गुलाब है;
रहकर साथ आप कांटो के भी;
मुस्कुराओ हमेशा जैसे मुस्कुराता गुलाब है।
भीगे मौसम की खुशबु हवाओं में हो;
आपके साथ का एहसास इन फिजाओं में हो;
यूहीं सदा रहे आपके होंठो पे मुस्कुराहट;
इतना असर मेरी दुआओं में हो।
खुदा हर नजर से बचाए आपको;
चाँद सितारों से ज्यादा सजाए आपको;
दुःख क्या होता है ये कभी पता न चले;
खुदा जिंदगी में इतना हँसाए आपको।
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा;
सितारों के आँगन में हो घर तेरा;
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को;
कि तुझसे भी खूबसूरत हो मुक़द्दर तेरा।
तह-ए-दिल से बहुत सारी शुभकामनाएं!
जितने हैं आसमान में सितारे;
उतनी जिंदगी हो तेरी;
किसी की बुरी नजर न लगे;
हर कामयाबी कदम चूमें तेरी;
आज दिन है दिल से दुआ देने का;
तू सदा खुश रहे ये ही इल्तिजा है मेरी।
लाल गुलाबी रंग है जम रहा संसार;
सूरज की किरणें खुशियों की बहार;
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार;
बधाई हो आपको भाई दूज का त्योहार।
आशा सबसे कीमती मोती है;
यही तो जीवन की ज्योति है;
इसके बिना सब अधूरा है क्योंकि;
सफलता आशा से ही तो मिलती है।
गुड लक!
खुद से क्या मांगू तेरे वास्ते;
सदा खुशियां हो तेरे रास्ते;
हंसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह;
खुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह।
मेर्री क्रिसमस!
खुद से क्या मांगू तेरे वास्ते;
सदा ख़ुशियाँ हो तेरे रास्ते;
हंसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह;
खुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह।


.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

0 Comments