I miss you shayari in hindi: Read the latest I miss you Shayari in Hindi, I miss you Shayari Hindi, miss you friend Shayari, miss you Shayari image, I miss you Shayari in English, miss you Yaad Shayari, I miss you Shayari images, I miss you Shayari photo, I miss you Shayari Urdu, miss you yaar Shayari.
Miss U Shayari in Hindi for Girlfriend
![]() |
Miss U Shayari in Hindi for Girlfriend |
खुद हमको ही मालूम न था …
ये वक्त भी क्या गुल खिलाती हे
हमको कुछ याद ही नहीं …
ज़िन्दगी के कुछ पल भी
अजीब सी होती है खुद ही सो जाती हे…
जागना चाह तो आंख खुली ही नहीं
जब जागा तो कुछ याद्द ही नहीं …
I miss you shayari in hindi
सॉरी – “गुस्से को”
दुख – “जिंदगी को”
गुस्सा – “रिस्ते को”
जूठा – “विस्वास को”
साथ – “गम को”
धोखा – “प्यार को”
Facebook – “लाइफ को”
Apps – “समय को
I miss you shayari hindi
दुनिया प्यार करती हे बड़े जोर के साथ
हमने भी किया था बड़े शोर के साथ
अब न करेंगे
करेंगे भी तो बड़े गौर के साथ
क्यों की
कल हमने उन्हें देखा था किसी और के साथ…
Miss you friend shayari
लोगों ने कहा की मैं शराबी हूँ,
मैने कहा उन्हो ने आँखों से पिलाइ है.
लोगों ने कहा की मैं आशिक़ हूँ,
मैने कहा आशिक़ी उन्हो ने सिखाई है.
लोगों ने कहा राहुल तू शायर दीवाना है,
मैने कहा उनकी मोहब्बत रंग लाई है.
Miss You Shayari in Hindi
काश मेरी ज़िन्दगी का अंत कुछ इस तरह हो
की मेरी कबर पे बना उनका घर हो
वो जब जब सोये ज़मीन पर
मेरे सीने से लगा उसका सर हो!
I Miss U Shayari in Hindi for Girlfriend
किस्मत पर एतबार किसको है
मिल जाय ख़ुशी तो इंकार किसको है
कुछ मेरी मजबूरियां हैं मेरी जान,
वरना जुदाई से प्यार किसको है!
Miss you shayari image
तू चाँद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता..
I miss you shayari in Hindi
प्यार मे कोई दिल तोड़ देता है
दोस्ती मे कोई भरोसा तोड़ देता है
ज़िंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे
जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है…
Miss you Yaad shayari
गम ना कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है…
I miss You shayari images
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ भी देने के काबिल नहीं,
देनेवाला हज़ार खुशिया दे आपको!
I miss you shayari photo
हमने भी कभी प्यार किया था,
थोड़ा नही बेशुमार किया था,
दिल टूट कर रह गया,
जब उसने कहा, अरे मैने तो मज़ाक किया था…
I Miss You Shayari Hindi
जब जब में लेता हूँ साँस तू याद आती है,
मेरी हर एक साँस मे तेरी खुश्बू बस जाती है,
कैसे कहूँ तेरे बिना में ज़िंदा हूँ,
क्यूंकी हर साँस से पहले तेरी खुसबु आती है…
Miss you yaar shayari
हर नई सुबह का नया नज़ारा,
ठंडी हवा लेके आई पैगाम हमारा,
जागो,उठो,तैयार हो जाओ,
खुशियो से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा.
I Miss You Shayari Image in Hindi
चाहने से कोई चीज़ अपनी नही होती,
हर मुस्कुराहट खुशी की नही होती,
अरमान तो भूख होती है दिल मे,
मगर कभी वक़्त तो कभी किस्मत सही नही होती….
I miss you babu shayari
जो हमारा प्यार है,
उन्हे किसी और से प्यार है,
बस हार गये हम यह जानकार,
की जिससे उन्हे प्यार है, वो हमारा यार है …
I miss you ki shayari
I miss you my love shayari
ना करो वो वादा जो पूरा ना हो सके,
ना चाहो उसे जिसे पा ना सको,
प्यार कहा किसीका पूरा होता है,
पहेला प्यार अकशर अधुरा ही होता है!!!!
I miss you Jaan shayari
कुछ सालों बाद नाजाने क्या समां होगा,
नाजाने कौन दोस्त कहाँ होगा,
फिर मिलना हुआ तो मिलेंगे यादों में,
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में |
I miss you mom shayari
चाँदनी चाँद करता है चमकना सितारोँ को पडता है
मोहब्बत आँखे करती है तडपना दिल को पडता है|
I miss you shayari wallpaper
नजरे मिल जाती है, मगर नजरिया नहीं,
प्यार हो जाता है, मगर उसका एहसास नहीं,
एसा क्यों होता है जिन्दगी में की-
दोस्त हज़ार मिल जाते है,
मगर एक सच्चा जीवनसाथी नहीं……
I miss you shayari in hindi for boyfriend
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियो की आदत हो गयी है,
न सीकवा रहा न शिकायत किसी से,
अगर है तो एक मोहब्बत,
जो इन तन्हाइयों से हो गई है..!
I miss you Gf shayari
आप क्या जानो हम आपको कितना याद करते है,
हरपाल आपकी फर्याद करते है,
रोज़ खत लिखते है कार्टून नेटवर्क को,
आप को दिखाने की माँग करते है.
I miss you wali shayari
खुशनसीब होते है वो लोग
जो इस देश पे कुरबान होते हैं
जान देके भी वो लोग अमर हो जाते हैं
करते हैं सलाम उन देश प्रेमियो को
जिनके कारण इस तिरंगे का मान होता..
Miss u love shayari in hindi for girlfriend
कभी पहली बार स्कूल जानेमे डर लगता था…
आज अकेले ही दुनिया घूम लेते हे ।।
पहले 1st नंबर लानेके लिए पढ़ते थे,
आज कमाने के लिए पढ़ते हें !!
गरीब दूर तक चलता हे…
खाना खाने के लिए…
अमीर दूर तक चलता हे …
खाना पचाने के लिए …
कीसी के पास खाने के लिये एक वक्त की रोटी नहीं हे …..
कीसी के पास रोटी खाने के लिए वक़्त ही नहीं हे …
Miss u sad shayari for girlfriend in Hindi
कोई लाचार हे इस लिए बीमार हे,
कोई बीमार हे इस लिये लाचार हे
कोई अपनों के लिए रोटी छोड देता हे,
कोई रोटी के लिए अपनों को छोड़ देता हे
ये दुनीया भी कितनी निराली हे...
कभी वक़्त मीले तो सोचना…
I miss you shayari image in hindi
कभी छोटी सी चोट लगनेपे रोते थे,
आज दिल टूट जाने पर भी संभल जाते हें!
पहेले हम दोस्तों के सहारे रहते थे,
आज दोस्तों की यादो मे रहते है!
पहले लड़ना मारना रोज़ का काम था,
आज एक बार लड़ते हें तो रिश्ते खो जाते हे!
सच में जिन्दगीने बहुत कुछ सिखादिया,
जाने कब हम को इतना बड़ा बना दिया
I miss you my love shayari
तेरा दिल उदास क्यों है?
तेरी आँखों में प्यास क्यों है?
जो छोड़ गया तुझे मझदार में ,
उससे मिलने की आस क्यों है ?
जो दे गया दर्द ज़िन्दगी भर का,
वही तेरे लिए ख़ास क्यों है ??
Heart Touching Miss You Shayari
बड़ी मुश्किल से बना हूँ टूट जाने के बाद,
मैं आज भी रो देता हूँ मुस्कुराने के बाद
तुझसे मोहब्बत थी मुझे बेइन्तहा लेकिन,
अक्सर ये महसूस हुआ तेरे जाने के बाद
अब तक ढून्ढ रहा हूँ मैं अपने अन्दर के उस शख्स को,
जो नज़र से खो गया है नज़र आने के बाद ....
Heart Touching Miss U Sms in Hindi
ये किताबों के किस्से , ये फसानो की बातें ,
निगाहों की झिलमिल जुदाई की रातें|
महब्बत की कसमें , निभाने के वादे ,
ये धोखा वफ़ा का , ये झूठे इरादे |
ये बातें किताबी ,ये नज्में पुरानी ,
ना इन्की हकीक़त, ना इनकी कहानी|
न लिखना इन्हें , ना महफूज़ करना ,
ये जज्बे हैं बस, इनको महसूस करना...
Heart Touching Miss You Shayari
दोस्ती करो BSNL वाली से
प्यार करो IDEA वाली से.
बात करो airtel वाली से.
आँख लड़ाओ vodafone वाली से.
पर दोस्तो
शादी करना बिना मोबाइल वाली से.
Miss U Shayari in Hindi for Girlfriend
प्यार करने वाले मरते नही मार दिए जाते हैं,
हिंदू कहते हैं मारदो इन्हे,
मुस्लिम कहते हैं दफ़ना दो इन्हे,
पर कोई ये क्यूँ नही कहता की मिला दो इन्हे...
0 Comments