Motivational Shayari in Hindi - Best Motivational Shayari Collection with Images

Motivational Shayari in Hindi: Friends, in today's article we have written Motivation Shayari which will motivate you from inside. Through Motivation, we can cross the highest level of the world. Now you can read our Motivation Sari by scrolling down which will give you new energy from inside. By which you will be able to get Motivated from inside. If you have done some motivation for this article, then you must share it once with your friends. To read a similar article, you can read more similar articles by visiting our two-side home page.

Best Motivational Shayari Collection with Images

Motivational Shayari in Hindi


बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,
टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से,
तोड़ से पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो।  
Uthho Toh Aise Uthho Ke Fakr Ho Bulandi Ko,
Jhuko Toh Aise Jhuko Bandgi Bhi Naaz Kare.
उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को,
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे।

Motivational Shayari in Hindi

Motivational Shayari in Hindi


Aaye Ho Nibhaane Ko Jab Kirdaar Zamin Par,
Kuchh Aisa Kar Chalo Ke Zamana Misaal De.
आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर,
कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।
Rakh Hausla Woh Manzar Bhi Ayega,
Pyase Ke Paas Chal Ke Samandar Bhi Aayega,
Thak Kar Na Baith Aye Manzil Ke Musafir,
Manzil Bhi Milegi...
Aur Milne Ka Mazaa Bhi Aayega.

 

रख हौसला वो मंजर भी आयेगा,
प्यासे के पास चल के समन्दर भी आयेगा,
थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर,
मंजिल भी मिलेगी...
और मिलने का मज़ा भी आयेगा।
Behtar Se Behtar Ki Talash Karo,
Mil Jaye Nadi To Samandar Ki Talash Karo,
Toot Jata Hai Sheesha Patthar Ki Chot Se,
Toot Jaye Patthar Aisa Sheesha Talash Karo.
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।

Motivational Shayari in Hindi Image

Motivational Shayari in Hindi Image


Jisme Ubaal Ho Aisa Khoon Chahiye,
Jeet Ke Khatir Aisa Junoon Chahiye,
Ye Aasmaan Bhi Aaega Zameen Par,
Bas Iradon Mein Aisi Goonj Chahiye.
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये।

 

गम के अंधेरों में
खुद को बेकरार ना कर
सुबह जरूर आएगी
सुबह का इंतजार कर
ना थके कभी पैर🦵 ना कभी हिम्मत हारी है
हौंसला है ज़िन्दगी💕 में कुछ कर दिखाने का
इसलिए अभी भी सफर🏄‍♀️ जारी है
जिस नज़र👀 से आप इस दुनिया🌐 को देखेंगे,
ये दुनिया आपको वैसी ही 😊दिखेगी।

 

Motivational Shayari in Hindi Image
Motivational Shayari in Hindi Image

ना थके कभी पैर🦵 ना कभी हिम्मत हारी है
हौंसला है ज़िन्दगी💕 में कुछ कर दिखाने का
इसलिए अभी भी सफर🏄‍♀️ जारी है
अगर अपनी औकात🤴 देखनी है
तो बाप के पैसों💰 का इस्तेमाल करना छोड़ दो
उदासियों की वजहें तो बहुत हैं ज़िंदगी💕 में,
बेवजह😊 खुश रहने का मजा ही कुछ और है।
पहचान क्या होती है 🌍दुनिया को हम 😚 बतायेंग
बिना 🤑 नाम आये थे पर
बिना 😱 नाम किये नहीं जायेंगे

 

Motivational Shayari in Hindi
Motivational Shayari in Hindi

चार दिन की दुनिया🌍 है फिर हिसाब होगा
आज गरीबी में जी ले मेरे दोस्त🙋
कल बादशाहों🤴 में अपना नाम होगा
जो आपके साथ दिल💕 से बात करता हो
उसको कभी❌ दिमाग से जवाब मत देना
अच्छी किताबें📒 और अच्छे लोग
तुरन्त समझ नही आते, उन्हें पढ़ना📖 पड़ता है
खुद को यूँ खोकर ज़िन्दगी💕 को मायूस न कर,
🤴मंज़िलें चारों तरफ हैं रास्तों🏄‍♀️ की तलाश कर।
✋हाथ का मजहब नही देखते परिंदे🐥
जो भी दाना दे खुशी😊 से खा लेते है
एक सूरज⛅ था कि तारों🌠 के घराने से उठा,
आँख👀 हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा।

Motivational Shayari in Hindi
Motivational Shayari in Hindi

ना पूछो कि मेरी मंज़िल🏄‍♀️ its oky कहाँ हैं,
अभी तो सफ़र का इरादा किया है,
ना👎 हारूँगा हौंसला उम्र भर,
ये मैंने किसी से नहीं खुद🙋 से वादा किया है
#धरती 🏜️ तो चुहे 🐀 खोदते है ⛏️ हमे तो 😎 आसमान ☁️ #फाड़ना_है 👊
#और ये ☝️ खड़ा है 🕴️ तेरे सामने 👀 तेरा बाप 😆 उखाड़ ले 😏 जो #उखाड़ना_है
आये हो निभाने🤗 को जब, किरदार ज़मीं पर,
कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना🌐 मिसाल दे।
सफल होकर हमें दुनिया🌍 जानती हैं
और असफल होकर
हम दुनिया🌍 को जान जाते है

Motivational Shayari in Hindi

 

🤴सपने और लक्ष्य↗️ में एक ही अंतर है
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद💤 चाहिए
और लक्ष्य↗️ के लिए बिना 💤नींद की मेहनत
हर मील के पत्थर पर लिख दो यह इबारत,
मंज़िल🤴 नहीं मिलती नाकाम इरादों से।
आप जितना कम बोलेंगे🙋
इस दुनिया🌍 मे आपकी
उतनी ज्यादा सुनी👂 जाएगी
जो खो गया, उसके लिए रोया😢 नहीं करते, जो पा लिया,
उसे खोया नहीं करते, उनके ही सितारे🌠 चमकते हैं,
जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते.


Tag: Motivational Shayari in Hindi, Motivational Shayari in Hindi Image, Motivational Shayari 


0 Comments