Dil Shayari In Hindi | Shayari On Dil In Hindi | Toota dil shayari in hindi

Dil Shayari In Hindi: In this article best collection of Dil shayari in Hindi, Dil status in Hindi and English font both. You can Read here Hindi shayari about different emotions and states of heart like shayari on dil in hindi, dil ko rula dene wali shayari in hindi,dil se shayari in hindi, dil se shayari in hindi etc. You can share these dil shayari with friends, Family, boyfriend, girlfriend, husband or wife on Facebook and WhatsApp.

Dil Shayari In Hindi | Shayari On Dil In Hindi | Toota dil shayari in hindi

Dil Shayari In Hindi

खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।


Shayari On Dil In Hindi

Shayari On Dil In Hindi

हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया।
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें,
कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए,
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको,
पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये।

 

Dil ko rula dene wali shayari in hindi


Dil ko rula dene wali shayari in hindi

दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा,
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया।
अगर मै हद से गुज़र जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
तेरे दिल में उत्तर जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
रात में तुझे देख के तेरे दीदार के खातिर,
पल भर जो ठहर जाऊ तो मुझे माफ़ करना!!!!

 

Dard e dil shayari in hindi

Dard e dil shayari in hindi

एक ज़रा सी भूल खता बन गयी,
मेरी वफ़ा ही मेरी सजा बन गयी,
दिल लिया और खेल कर तोड़ दिया उसने,
हमारी जान गयी और उनकी अदा बन गयी.
खफा होने से पहले खता बता देना,
रुलाने से पहले हँसना सिखा देना,
अगर जाना हो कभी हम से दूर आप को,
तो पहले बिना सांस लिए जीना सिखा देना।


Dil se shayari in hindi

Dil se shayari in hindi

न चलता है दिल पर जोर कोई,
यह खुद की ही मर्जी चलाता है,
करता है खटाएं कैसी कैसी,
और बदले में हमें रुलाता है।
किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं,
किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं,
गुनाह हो यह ज़माने की नज़र में तो क्या,
ज़माने वाले कोई खुदा तो नहीं।


Darde dil shayari in hindi

Darde dil shayari in hindi

मेरी हर खता पर नाराज़ न होना,
अपनी प्यारी सी मुस्कान कभी न खोना,
सुकून मिलता है देखकर आपकी मुस्कराहट को,
मुझे मौत भी आये तो भी मत रोना!
ज़िन्दगी में याद हमारी बहूत आएगी !
प्यारे सफर की हर ख़ुशी रुक जाएगी !
अगर तलाश करोगे हमसे अच्छा कोई दोस्त !
तो निगाहे दूर तक जाएगी फिर लौट आएगी !!


Dil ki shayari in hindi

Dil ki shayari in hindi

यादे होती है सताने के लिए
कोई रूठता है फिर मान जाने के लिए
रिश्ते बनाना कोई मुश्किल बात नहीं
जान तक चली जाती है रिश्ते निभाने के लिए !!
दूरियों से फर्क नहीं पड़ता बात तो
दिलो की नजदीकियों से होती है !
दोस्ती तो कुछ आप जैसो से है वरना
मुलाकात तो जाने कितनो से होती है !!


Toota dil shayari in hindi

Toota dil shayari in hindi

माना की भूल हो गई हमसे सनम !
पर इस तरह ना रूठो हमसे सनम !
एक बार नजरे उठा के देखो हमे !
फिर दुबारा ना करेंगे ये खता ऐ सनम !!
इस कदर मेरी दोस्ती का इम्तिहान मत लीजिए !
खफा हो क्यों ये तो बता दीजिए !
माफ कर दो अगर हो गई कोई गलती !
ऐसे रूठ करके हमे सजा मत जिजिए !!


Friendship Dil Shayari Hindi

Friendship Dil Shayari Hindi

दोस्तों में दूरियां तो आती रहती है
फिर भी दोस्ती दिलो को मिलाती रहती है
वो दोस्ती ही क्या जो नाराज़ ना हो पर
सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना लेती है !!
बहुत उदास है कोई तेरे जाने से !
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से !
तू लाख खफा सही मगर एक बार तो देख !
कोई टूट सा गया है तेरे दूर जाने से !!


Dil todne wali shayari in hindi

Dil todne wali shayari in hindi


खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से मिटा दो।
आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।


Dil jale shayari in hindi

Dil jale shayari in hindi

आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।

धड़कन बनके जो दिल में समा गए हैं,
हर एक पल उनकी याद में बिताते हैं,
आंसू निकल आये जब वो याद आ गए,
जान निकल जाती है जब वो रूठ जाते हैं।


Dil tod shayari in hindi

Dil tod shayari in hindi


तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रौशनी न रहेगी,
क्या कहें क्या गुजरेगी दिल पर ऐ दोस्त,
जिंदा तो रहेंगे लेकिन ज़िंदगी न रहेगी।
रिश्तों में दूरियां तो आती-जाती रहती हैं,
फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है,
वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराजगी न हो,
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती है।

 

Dil lagi shayari in hindi

Dil tod shayari in hindi

खफा होने से पहले खता बता देना,
रुलाने से पहले हँसना सिखा देना,
अगर जाना हो कभी हम से दूर आप को,
तो पहले बिना सांस लिए जीना सिखा देना।
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना
हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना…

Dil shayari in hindi images

Dil shayari in hindi images


किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं,
किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं,
गुनाह हो यह ज़माने की नज़र में तो क्या,
ज़माने वाले कोई खुदा तो नहीं।
आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।


Dil par shayari in hindi

Dil par shayari in hindi

खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।
हमारा तुमपे कोई हक तो नहीं है,
फिर भी ये ज़रूर कहना चाहेंगे,
हमारी ज़िन्दगी तुम मांगलो,
मगर प्लीज उदास मत रहा करो,
कीप स्मिलिंग…!!

Dil tuta shayari in hindi 140 words

Dil tuta shayari in hindi 140 words

पलभर में टूट जाये वो कसम नहीं,
तुम्हे भूल जाये वो हम नहीं,
तुम रूठी रहो इस बात में दम नहीं,
तुम मनाने से न मनो इतने बुरे हम भी नहीं,
i am sorry डिअर….!!
जान है मुझे ज़िन्दगी से प्यारी,
जान के लिए कर दू कुर्बान कुछ भी,
जान के लिये तोड़ दू यारी तुम्हारी,
अब तो मान जाओ मनाने से,
क्यूंकि तुम्ही हो जान हमारी
i am sorry darling….!


Tuta hua dil shayari in hindi

Tuta hua dil shayari in hindi

हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया
जान है मुझे ज़िन्दगी से प्यारी,
जान के लिए कर दू कुर्बान कुछ भी,
जान के लिये तोड़ दू यारी तुम्हारी,
अब तो मान जाओ मनाने से,
क्यूंकि तुम्ही हो जान हमारी


Dil ki baat shayari ke saath in hindi 

Dil ki baat shayari ke saath in hindi

कोई गिला कोई शिकवा ना रहे आपसे;
यह आरज़ू है कि सिलसिला रहे आपसे;
बस इस बात की बड़ी उम्मीद है आपसे;
खफा ना होना अगर हम खफा रहें आपसे।
जब देखा तुझे पहली बार
सब कुछ गुलाबी लगने लगा
शायद हमें भी प्यार हो गया होगा
ऐसा एहसास होने लगा


Top Best Dil shayari in hindi

Top Best Dil shayari in hindi

उन से दूर होने के बाद
दर्द का एहसास पता चला
जब वो बहुत दूर चले गए
मौत का रास्ता पता चला
बहुत रोये वो हमारे पास आके
जब एहसास हुआ अपनी गलती का
चुप तो करा देते हम,
अगर चहरे पे हमारे कफन ना होता


New Dil shayari in hindi

New Dil shayari in hindi

दर्द का एहसास दे गए
हम से बहुत दूर चले गए
मेरी जिंदगी से चले गए
अब वो बस तस्वीरो में रह गए
जख़्म भरे नहीं अब पुरे
वो और दर्द देने लगे
पूछा हमने के क्या गलती हैं तो
मुझे देखकर मुस्कुराने लगे
और हम उनकी मुस्कराहट के लिए
ख़ुशी से दर्द सहने लगे

0 Comments