Life Shayari In Hindi (ज़िन्दगी शायरी) | Hindi Shayari on Life

Hindi Shayari on Life: Friends, today we are sharing Life Shayari in Hindi with you. We have shared the collection of Best Life Shayari with you in this article. Here we have expressed the good and bad feelings that happen in life through Life Shayari. I hope you will like Life Shayari in Hindi and Life Shayari in English.

Life Shayari In Hindi (ज़िन्दगी शायरी)

Life Shayari In Hindi (ज़िन्दगी शायरी) | Hindi Shayari on Life
Life Shayari In Hindi


कितना और बदलूं खुद को

ज़िन्दगी जीने के लिए,

ऐ ज़िन्दगी, मुझको थोड़ा सा

मुझमें बाकी रहने दे।


Kitna Aur Badloon Khud Ko

Zindagi Jeene Ke Liye,

Ai Zindagi Mujhko Thoda Sa

Mujh Mein Baki Rehne De.


जब आप खुद को तरसते हैं,

तब दुनिया आपको  तलाशती है है।


जिस दिन आपने यह परवाह करना छोड़ दी,

कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं,

समझो उस दिन से आपने जिंदगी का,

आनंद लेना शुरू कर दिया ।


ना तो इतने कर बनो कि कोई ठोक दे,

ना तो इतने मीठे बनो कि कोई निकल निगल जाए।


Best Life Shayari In Hindi


रब से जब भी मांगो तो सबको ही मांगो,

क्योंकि जब रब तुम्हारा होगा,

तो सब तुम्हारा होगा ।


कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग, 

आपके बारे में क्या सोचते हैं,

फर्क तो इससे पड़ता है कि,

आप अपने बारे में क्या सोचते हैं ।


अगर आज कमाई से ज्यादा मेहनत करते हो,

तो बहुत जल मेहनत से ज्यादा कमाई करोगे ।

 


जो बदलता है वही आगे बढ़ता है ।


मैं झुक तो जाऊं,

मसला आसान हो जाएगा,

लेकिन इससे मेरे किरदार का,

बड़ा नुकसान हो जाएगा ।


दुनिया पल-पल रंग बदलती है,

और लोग पूछते हैं कि होली कब है ।

 


जो दूसरे के चेहरे पर मुस्कुराहट देखना चाहता है,

ऊपर वाला उसकी मुस्कुराहट कभी नहीं छिनता है ।


हार एक सबक है,

जो खुद को सुधारने का मौका देती है ।


अच्छा इंसान मतलबी नहीं होता,

बस दूर हो जाता हूं उन लोगों से,

जिन्हें उसकी कदर नहीं होती ।

 


सब कुछ इजी होता है,

बस आप बिजी होते हैं,

कुछ भी इजी नहीं होता,

जब आप लेजी होते हैं ।


जिंदगी में जो भी हम चाहते हैं,

वह आसानी से नहीं मिलता,

लेकिन जिंदगी का एक सच यह भी है,

जो हम चाहते हैं वह आसानी से नहीं होता ।


कुछ ऐसा काम करो कि आपके,

माता-पिता अपनी प्रार्थना में कहे,

हे प्रभु हमें हर जन्म में ऐसे ही संतान देना ।


Hindi Shayari on Life


कभी भी किसी का दिल ना दुखाए,

क्योंकि ऐसा ही एक दिल आपके पास भी हैं ।


तेरा गुरूर भी जरूरी है जीने के लिए,

ज्यादा  झुक के मिले तो,

दुनिया पीठ का पायदान बना देती है ।


गिरना भी अच्छा है,

औकात पता चलती है,

बुरे समय में साथ चलने वाले कितने हैं,

यह बात पता चलती है ।

 


हौसला मत हार गिरकर ऐ मुसाफिर,

अगर यहां दर्द मिला है,

तो दवा भी जरूर मिलेगा ।


हौसला मत हारना गिरकर ऐ मुसाफिर,

अगर यह दर्द मिला है,

तो दवा भी जरूर मिलेगा ।


किसी ने मुझसे पूछा कि,

पूरी जिंदगी क्या किया, 

मैंने हंस कर जवाब  दीया की,

किसी के भी साथ धोखा नहीं किया ।

 


जिंदगी का यह  उसूल बना लो,

जो आपका साथ छोड़ दें,

उसे आप बुला लो ।


उम्र को अगर हराना है,

तो शौक जिंदा रखिए,

घुटने चले या न चले लेकिन,

मन एक उड़ता परिंदा रखिए ।


जब भी तुम्हारा हौसला,

आसमान तक जाएगा ।

याद रखना कोई ना कोई,

तुम्हारे पंख काटने जरूर आएगा ।


भले ही जीवन भर अकेले रह लेना,

लेकिन जबरदस्ती किसी से,

रिश्ता निभाने की जिद मत करना ।


किसी को टूटकर चाहो,

मगर आदत मत बनाना,

क्योंकि आदतें बदलने में,

इंसान टूट कर रह जाता है ।


Life Shayari In Hindi 2024


एक बात हमेशा याद रखो कि,

किसी के सामने गिर गया आने से,

ना तो इज्जत मिलती है,

और ना ही मोहब्बत । 


पांच चीजें अभी छोड़ दो

1. सब को खुश करना

2. जिंदगी को  भूतकाल में जीना,

3. दूसरों से ज्यादा उम्मीद करना

4. अपने आप को किसी और से कम समझना

5. बहुत ज्यादा सोचना


इसीलिए अपने स्वाभिमान को जिंदा रखो,

कोई अगर किस्मत में होगा,

वह खुद आकर आपको मिलेगा ।


जीवन में आगे बढ़ना है,

तो बाहरे हो जाओ,

क्योंकि अधिकतर लोगों की बातें,

मनोबल को गिराने वाली होती है ।


अब तो खुशी भी मिलती है,

तो डर सा लगता है,

कि पता नहीं इस खुशी की 

कौनसी कीमत चुकानी पड़ेगी ।


छोटी-छोटी गलतियों से,

बचने की कोशिश किया करो,

क्योंकि इंसान पहाड़ों से नहीं,

पत्थर से ठोकर खाता है ।


जिंदगी में सारा झगड़ा,

ही ख्वाहिशों का है,

ना तो किसी को गम चाहिए,

और ना ही किसी को कम चाहिए ।


कौन कहता है कि, 

तुम भगवान बन जाओ,

सब कुछ बदल जाएगा,

बस तुम इंसान बन जाओ ।


नींद भी नीलाम हो जाती हैं,

दिलों की महफिल में जनाब,

किसी को भूलकर सो जाना,

इतना आसान नहीं होता ।


अपनी गलती माने बिना, 

आप कभी बेहतर इंसान नहीं बन सकते ।


इंसान सब कुछ भूल सकता है, 

सिवाय उन पलों के जब, 

उसे अपनों की जरूरत थी,

और वह उनके साथ नहीं थे ।


उसने छोड़ा तब जाकर,

मुझे यकीन आया,

कि कोई भी शख्स, 

जरूरी नहीं किसी के लिए ।


Heart Touching Life Shayari In Hindi


जीवन का कठिन,

दौर तब शुरू होता है,

जब आप खुद की, 

तलाश कर रहे होते हो ।


अहंकार में डूबे इंसान को,

ना ही खुद की गलतियां दिखाई देती है,

और ना ही किसी दूसरे की,

अच्छाइयां दिखाई देती है ।


लाइफ जितनी हार्ड होगी,

आप उतना ही स्ट्रांग बनेंगे,

आप जितने स्ट्रांग बनेंगे,

लाइफ इतनी बिजी हो जाएगी ।


ऐ दिल अब उसे पाने की 

आजमाइश ना कर,

वह किसी और का हो गया है,

अब दोबारा ख्वाहिश ना कर ।


सब दिखता है कौन कैसा है,

इंसान बिकता है,

अगर आपके पास पैसा है ।


झूठे रिश्ते से ज्यादा सुकून 

देता है आपका अकेलापन ।


जो आसानी से मिल जाए, 

उसकी चाहत की से है ।

जिद तो उसे पाने की है,

नसीब में लिखा ही नहीं है ।


याद रखना अपमान का, 

बदला लड़ाई लड़कर नहीं,

बल्कि सामने वाले व्यक्ति से,

ज्यादा सफल हो कर लिया जाता है ।


अगर तुम सच में कुछ करना चाहते हो,

तो रास्ता निकाल लोगे, 

वरना ना करने का बहाना निकाल लोगे ।


जिंदगी में बार-बार रास्ते बदलने के बजाय,

अपने रास्ते आप खुद बनाओ ।


पहचान भले ही छोटी हो,

लेकिन अपने दम पर होनी चाहिए ।


किसी की फीलिंग को, 

वक्त रहते समझ लेना चाहिए ।

क्योंकि इनकी भी 

एक एक्सपायरी डेट होती है ।


इंसान की असली खूबसूरती, 

उसके चरित्र  और उसकी, 

जुबान में होती है ।


कभी-कभी सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए, 

कुछ रिश्तो को लात मारकर, 

भगना भी जरूरी होता है ।


एक वादा खुद से भी करना,

जो बात आपके मां-बाप को रुला दे,

ऐसा काम कभी मत करना ।


जिसको भी भगवान के होने पर संदेह है,

वह घर जाकर अपने मां-बाप को देख लेना ।


Life Shayari In Hindi | लाइफ शायरी हिंदी में


हमेशा अपने चेहरे पर मुस्कान बनाए रखिए,

क्या पता कोई उदास चेहरा, 

आपको देख कर मुस्कुरा पड़े ।


प्रेम सिर्फ अपने काम और इस पर से करो,

क्योंकि यह दोनों कभी धोखा नहीं देते ।


वक्त को समझना समझदारी है,

और वक्त पर समझना जिम्मेदारी है ।


भावनाओं में बहकर धोखेबाज लोगों,

पर भरोसा करने वाले मासूम लोग, 

अक्सर बर्बाद हो जाते हैं ।


अगर एक बार रिश्ते को,

बचाने के लिए झुक जाओ,

तो लोग गलतफहमी पाल लेते हैं,

कि अब यह हर बार झुकेगा ।


जब कोई दूसरों से धोखा खाता है,

तो वह उनसे लड़ पड़ता है,

जब कोई अपनों से धोखा खाता है,

तो इंसान चुप हो जाता है ।


यह सोच कर कि रिश्तो में 

दरार ना पड़ जाए,

हमने तेरी किसी की भी

बात का कभी बुरा नहीं माना ।


उसी तरह है जैसे अंदर जहर भरा हो,

और ऊपर से अमृत भरा हुआ ।


ऊंचाई पर वहीं पहुंचते हैं,

जो प्रतिशोध की वजह, 

परिवर्तन की सोच रखते हैं ।


जिस इंसान की सोच और नियत अच्छी होती हैं,

भगवान उसीकी मदद करने,

किसी न किसी रूप में जरूर आते हैं ।


समय के साथ बदल जाना, 

बहुत जरूरी होता है,

क्योंकि समय बदलना 

सिखाता है रुकना नहीं ।


जब किसी व्यक्ति को,

किसी अपने से धोखा मिलता है तो,

वह किसी भी इंसान पर भरोसा

करने से पहले हजार बार सोचता  है । 


जब सोच में ही बीमारी लग जाए,

तो इंसान होश में भी,

होकर बेहोश हो जाता है ।


हर किसी को अच्छा समझना छोड़ दो,

क्योंकि अंदर से लोग वह नहीं होते,

जो ऊपर से दिखाई देते हैं ।


झूठ भी कितना अजीब है ना,

खुद बोलो तो अच्छा लगता है,

दूसरा बोले तो गुस्सा आता है ।


जिंदगी में कठिनाइयां आए 

तो उदास मत होना,

क्योंकि कठिन रोल हमेशा,

अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं ।


कितनी अजीब है यह दुनिया,

यहां झूठ नहीं सच बोलने से, 

रिश्ते टूट जाते हैं ।


पहली बार में हम हमेशा गलत,

इंसान को पसंद कर लेते हैं,

और जब अच्छे लोग मिलते हैं तो,

हम ऐतबार करना ही छोड़ देते हैं ।


कोई आपके साथ जैसा व्यवहार करें,

उसके साथ वैसा ही व्यवहार ना  करके,

आप जैसे हैं वैसे ही व्यवहार करें,

क्योंकि आपकी पहचान आपका व्यवहार ही है ।


नहीं रही शिकायत अब,

मुझे तेरी नजर अंदाज ही से,

तू बाकियों को खुश रख,

हम तन्हाई अच्छे हैं ।


अच्छे दोस्त उन सितारों की तरह होते हैं,

जो भले रोशनी में ना दिखाई देते हो,

और मुश्किल हालातों में हमेशा साथ देते हैं ।


जो लोग दिल के अच्छे होते हैं,

दिमाग वाले उनका जम कर 

फायदा उठाते हैं ।


झूठे व्यक्ति की ऊंची आवाज,

सच्चे व्यक्ति को चुप करा देती है,

लेकिन सच्चे व्यक्ति का मोन,

झूठे व्यक्ति की जड़े हिला देती है ।


खामोश रहकर खरीद ली दूरियां हमने,

शब्द खर्च करना हमें जरूरी नहीं समझा ।


बाहर से सुलझा हुआ देखने के लिए, 

अंदर से बहुत उलझना पड़ता है ।


दुनियादारी से रूबरू हुआ,

तो पता चला कि  जिस्म में,

जमीर हो ना उतना ही जरूरी नहीं 

जितना की जेब में पैसा होना जरूरी ।


वह इंसान जो तुम्हें वक्त,

देना जरूरी नहीं समझता,

तुम्हें क्या लगता है, 

वह तुम्हारा साथ निभाएगा ।

 

Life Shayari In English


Kashti Ke Musafir Ne Samandar Nahi Dekha,

Aakhon Ko Dekha Per Dil Mein Utr Kar Nahi Dekha,

Pathar Samajhate Hain Mujhe Mere Chahne Wale,

Hum Toh Mom Hain Kisi Ne Chhoo Kar Nahi Dekha …


Wo Andhere Mein Milna, Milkar Ek Hona,

Hote Hi Bhor, Mach Jata Hai Shor,

Tu Kon, Mein Kon, Pehchaan Bikhar Jaaye,

Yeh Kaisa Pyar, Bna Vyapaar, Meri Samajh Na Aaye.


Darr Mujhe Bhi Laga Faasla Dekh Kar,

Per Main Badhta Gaya Raasta Dekh Kar,

Khud Ba Khud Mere Nazdeek Aati Gayi,

Meri Manzil Mera Haunsla Dekh Kar ….


Zamaane Ka Bhaar Zara Dil Se Utaar Le,

Nanhi Si To Life Hai Yaar, Hans Ke Gujaar Le …


Log Doobtey Hain Toh Dariya Ko Dosh Detey Hain,

Manzil Na Mile Toh Raaston Ko Dosh Detey Hain,

Khud Toh Sambhal Kar Chaltey Nahi,

Jab Thokar Lagti Hai Toh Patthar Ko Dosh Detey Hain.


Sath Na Rehne Se Rishte Toota Nahin Kartey

Waqt Ki Dhoondh Se Lamhein Chhuta Nahin Kartey

Log Kehte Hain Ki Mera Sapna Toot Gaya

Toot-ti Neend Hai Sapne Toota Nahi Kartey …

 


मुसाफ़िराना सी है ज़िन्दगी,

कुछ मंज़िले अधूरी सी है,

कुछ ख़्वाब मुकम्मल हुए हैं,

बस कुछ थोड़े और बाकी है।


ना रात की गहराइयाँ दहला सकी,

न दिनों के मशरूफ़े हिला सके,

हैरान कम्भखत मेरे दिल ने कहा,

रहने दे अब जो भी बाकि है,


बीत गए कई लम्हे,

मौसम भागते भागते,

मंज़िले-ए-ख्वाहिश के चक्कर में,

कुछ सुकून मेरी रूह भी चाहती है,

कुछ दो पल का आराम अभी बाकि है,


भाग रहा हूँ न जाने किस ख़्वाब की चाहतों में,

हैरान परेशान थका हुआ सा,

आँखों में भरी बहुत नींद सी है,

डर तो इस बात का है के,

पागल दिल के फरमान अभी बाकि हैं,


किसी दिन ज़िंदगानी में करिश्मा क्यूं नहीं होता,

मैं हर दिन जाग तो जाता हूं ज़िन्दा क्यूं नहीं होता।


ज़रा सी चोट लगी, कि चलना भूल गए,

शरीफ लोग थे, घर से निकलना भूल गए,

तमाम शहर में घूमे किसी ने नहीं पहचाना,

हम एक रोज़ जो चेहरा बदलना भूल गए!

0 Comments