Two Lines Shayari In Hindi: Read the Best collection of Two Line Shayari In hindi, 2 Line Shayari Sms and Short Shayari in Hindi. All these two line Shayari which touch the heart in very few words contain many feelings in the heart. So read and feel the deep feelings of this Tow line Hindi Shayari. In this article, the best collection of two-line poetry has been written, which all of you will like very much. Through Two Lines Shayari, we can express our feelings in front of others in short words.
Two Lines Shayari In Hindi | Two Lines Shayari Hindi
ये ज़िन्दगी तेरे लिए हंस के बहुत मैं जिन्दा रही
अब कोई तो बजह दे मुस्कराकर जीने की ||
तेरे इश्क़ का मेरे दिल पे ये कमाल हुआ है
हाल मेरा बेहाल उसपे मुश्किल अर्ज़-ए-हाल हुआ है ||
जब तक जिंदगी है दीपक बन के जिउंगा
मरने के बाद भले ही दुनिया मेरे कब्र को कोई और नाम दे दे ||
Two Lines Shayari For Love
इससे बड़ा सबूत और क्या दूँ अपनी मोहब्बत का कि तेरे बगैर भी जिंदा हूँ
गर दिल में तू न होती तो मेरा धडकन तो कब का थम गया होता ||
रुठने का हक हैं तुझे, पर वजह बताया कर
खफा होना गलत नहीं, तू खता बताया कर ||
कहाँ ढूँढ़ते हो तुम इश्क़ को ऐ -बेखबर
ये खुद ही ढून्ढ लेता है जिसे बर्बाद करना हो ||
Two line Shayari in Hindi on life
तुम थोड़ी सी फुलझड़ी क्या हुई
पूरा मौहल्ला ही माचिस हो गया ||
तुझे भुलाते-भुलाते फ़िर न जाने क्यूँ ।
याद आई बातें तमाम हमेशा की तरह ।।
भरी बरसात में उड़ के दिखा ऐ परिन्दे
आसमान खुला हो तो तिनके भी सफर किया करते हैं ||
Two lines Shayari on love
बस तुम्हेँ पाने की तमन्ना नहीँ रही
मोहब्बत तो आज भी तुमसे बेशुमार करतेँ हैँ ||
सूखे होंठों से ही होती हैं मीठी बातें
प्यास बुझ जाये तो अल्फ़ाज़ और इंसान दोनों बदल जाते है ||
सांसों के सिलसिले को ना दो ज़िन्दगी का नाम
जीने के बावजूद भी, मर जाते हैं कुछ लोग ||
Best Two lines Shayari for love
किस बात का बदला लिया है तुम ने मुझे अपना बना के
इस तरह तनहा छोड़ा है, की मैं अपना भी न बन सका ||
नीलाम कुछ इस कदर हुए, बाज़ार-ए-वफ़ा में हम आज
बोली लगाने वाले भी वो ही थे, जो कभी झोली फैला कर माँगा करते थे ||
उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में
पर बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है ||
Two line Shayari for love
ऐ बारिश जरा खुलकर बरस, ये क्या तमाशा है
इतनी रिमझिम तो मेरी आँखों से रोज होती है ||
मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं
पर सुना है सादगी में लोग जीने नहीं देते ||
पैसे से सुख कभी खरीदा नहीं जाता
और दुःख का कोई खरीदार नहीं होता ||
Two lines hindi shayari
दो बातें इंसान को अपनों से दूर कर देती हैं
एक उसका ‘अहम’ और दूसरा उसका ‘वहम’ ||
युं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे
पता नही था की, कीमत चेहरों की होती है ||
महँगी से महँगी घड़ी पहन कर देख ली
वक़्त फिर भी मेरे हिसाब से कभी ना चला ||
Hindi Two Lines Shayari
इसी लिए तो बच्चों पे नूर सा बरसता है
शरारतें करते हैं, साजिशें तो नहीं करते ||
तू अचानक मिल गई तो कैसे पहचानुंगा मैं
ऐ खुशी तू अपनी एक तस्वीर भेज दे ||
यहाँ हर किसी को, दरारों में झाकने की आदत है
दरवाजे खोल दो, कोई पूछने भी नहीं आएगा ||
Two Line Shayari Sad
नींद आए या ना आए, चिराग बुझा दिया करो
यूँ रात भर किसी का जलना, हमसे देखा नहीं जाता ||
मुलाकात जरुरी हैं, अगर रिश्ते निभाने हो
वरना लगा कर भूल जाने से पौधे भी सुख जाते हैं ||
जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं
मै खुद को नही देखता औरो की नजर से ||
Two Line Life shayari in Hindi
समय के एक तमाचे की देर है प्यारे
मेरी फ़क़ीरी भी क्या, तेरी बादशाही भी क्या ||
बिना लिबास आए थे इस जहां में
बस एक कफ़न की खातिर, इतना सफ़र करना पड़ा ||
मंजर भी बेनूर थे और फिजायें भी बेरंग थी
बस तुम याद आए और मौसम सुहाना हो गया ||
Two line shayari collections hindi
बादल चाँद को छुपा सकता है आकाश को नही
हम सबको भुला सकते है आप को नही ||
तेरी आँखों से यून तो सागर भी पिए हैं मैने
तुझे क्या खबर जुदाई के दिन कैसे जिए हैं मैने ||
शराब चीज़ ही ऐसी है ना छोडी जाए
ये मेरे यार के जैसी है ना छोडी जाए ||
Two line shayari instagram in hindi
हर एक शख्स से तेरा ताल्लुक़ मुझे गंवारा नहीं
जब दिल एक है तो चाहतें बेशुमार क्यों हैं ||
मत गिरा अपने झूठे इश्क़ के आंसू मेरे जनाज़े पर
अगर तुझमे वफ़ा होती तो हम ज़िन्दगी से खफा न होते ||
Best Two Line Shayari in Hindi On Love
आज टूट कर उसकी याद आई तो एहसास हुआ , यारो
एक बार उत्तर जाएँ जो दिल मई वो भुलाये नहीं जाते ||
दर्द -ए -दिल की आह तुम न समझ सकोगे पियूष
हर दर्द का मातम सर -ए -आम नहीं होता ||
बात बढ़ जाती है तो गम मिलते है
इसलिए हम सबसे बहुत कम मिलते है ||
Also Read :-
0 Comments