50+ Zindagi Ki Sachai Shayari सच्ची बातें ( Motivational)

Zindagi Ki Sachai Shayari: दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जिंदगी की सच्चाई क्या है और इस सच्चाई को हम क्यों नहीं समझते हैं इस पर आधारित जिंदगी की सच्चाई शायरी  zindagi Ki Sachai Shayari in hindi, Positive thoughts for life in hindi, विचार और भावनाओं को हमने आपके साथ शायरी के माध्यम से व्यक्त किया है ।  

हमने आज इस आर्टिकल में जिंदगी पर सबसे अच्छे शायरी को, yeh zindagi hindi shayari, Life Motivational quotes in hindi font, Zindagi Ki Sikh Shayari In Hindi और हम अपनी जिंदगी में किस तरह से सफलता और उस जनों से बाहर निकल सकते हैं उसको शायरी के रूप में आपके साथ प्रस्तुत किया है ।  आशा करते हैं कि आपको हमारा यह जिंदगी की सच्चाई शायरी पसंद आएगा ।

ZINDAGI KI SACHAI SHAYARI IN HINDI 


जब ईश्वर मनुष्य की परीक्षा लेता है,

अब वह मनुष्य का सामर्थ्य भी बढ़ा देता है,

ताकि वह अधिक बुद्धिमान और ताकतवर बन सके ।


चलते समय ख्याल रखिए चलने का,

बोलते समय ख्याल रखिए बोलने का,

सुनते समय ख्याल रखिए सुनने का ।


अपने हर दिन का अंत एक सकारात्मक सोच के साथ करो,

कोई फर्क नहीं पड़ता है की चीजें कितने कठिन थे,

आने वाला कल चीजों को बेहतर बनाने का एक नया अवसर होगा ।


यदि एक अंडे को बाहर से तोड़ दिया जाता है, 

तो जीवन को समाप्त कर दिया जाता है,

अगर वह अंदर से टूट जाए 

तो जीवन आरंभ हो जाती है ।

इसीलिए महान चीजें हमेशा 

भीतर से आरंभ होती है ।


ZINDAGI KI SIKH SHAYARI IN HINDI

ZINDAGI KI SIKH SHAYARI IN HINDI

बुरी बात यह है कि समय कम है

और अच्छी बात यह है कि अभी भी समय है


होकर मायूस ना यू शाम से ढलते रहिए,

जिंदगी भोर है सूरज सा निकलते रहिए ।

एक ही पांव पर ठहरो गे तो थक जाओगे,

धीरे-धीरे ही सही राह पर चलते रहिए ।


आदमी का सही पहचान तब नहीं होती,

जब उसका जीवन आराम चयन 

और सुविधा में गुजर रहा हो 

बल्कि उसकी सही पहचान तब होती है 

जब वह चुनौतियां समस्याएं संकट और प्रतिवाद से गुजरता है ।


आपका असली मुकाबला केवल अपने आप से है,

आज यदि आप खुद को बीते कल से बेहतर पाते हैं,

यह आपकी सबसे बड़ी जीत है ।


Yeh zindagi hindi shayari

Yeh zindagi hindi shayari

जितना बुद्ध के पास था,

जितना कृष्ण के पास था, 

उतना ही हमारे पास हैं,

रत्ती भर भी कम नहीं उनसे,

शर्त बस इतनी सी है कि 

हम जाग जाएं होश में आ जाएं ।


जब मन कमजोर होता है,

तो परिस्थितियां समस्या बन जाती है,

जब मन स्थिर होता है,

तो परिस्थितियां चुनौती बन जाती है,

जब मन मजबूत होता है,

तो परिस्थितियां अवसर बन जाती है ।


सफल होने का सबसे अच्छा उपाय है,

कि हम उन  सलाह पर काम करना शुरू कर दें,

जो हम दूसरों को देते हैं ।


कभी मत सोचो कि आप अकेले हो,

बल्कि यह सोचो कि आप अकेले ही काफी हो,

रोना बंद करो और अपनी तकलीफों से लड़ना खुद से सीखो,

क्योंकि साथ देने वाले भी शमशान से आगे नहीं जाते ।


ZINDAGI KI KADAVI SACHAI IN HINDI

ZINDAGI KI KADAVI SACHAI IN HINDI

जीवन में कभी किसी दिन के लिए पछताना नहीं चाहिए,

क्योंकि अच्छे दिन खुशियां देते हैं,

बुरे दिन अनुभव और और सबसे अच्छे दिन सुनहरी यादें देते हैं ।


एक गलती हमारा अनुभव बढ़ा देती है,

और अनुभव हमारी गलतियों को कम कर देती है ।


जिंदगी में अगर कोई रास्ता दिखाने वाला दोस्त है,

तो वह है हमारा अनुभव ।


ZINDAGI KI SACHAI SHAYARI HINDI: JIVAN KI SIKH SHAYARI

ZINDAGI KI SACHAI SHAYARI HINDI: JIVAN KI SIKH SHAYARI

दुख सदा पीछे की ओर देखता है,

चिंता सदा इधर-उधर देखती है,

लेकिन विश्वास हमेशा आगे की ओर देखता है ।


अगर रास्ता खूबसूरत है तो पता करें,

किस मंजिल को जाता है,

अगर मंजिल खूबसूरत हैं,

तो रास्ते की परवाह कभी मत करें ।


परिंदे रुक मत तुझमे जान बाकी है,

मंजिल दूर है अभी बहुत उड़ान बाकी है,

यूं ही नहीं मिलती रब की मेहरबानी,

एक से बढ़कर एक इंतिहान अभी बाकी है ।


जिंदगी की जंग में हौसला है जरूरी,

जीतने के लिए अभी सारा आसमान बाकी है ।


इसे भी पढ़िए… 

0 Comments

एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें